नगरीय जीवन को स्वच्छ और सुंदर बना रही है डबल इंजन की सरकार: मुख्यमंत्री योगी
सीएम योगी नगर निकाय चुनाव के तहत सुलतानपुर में एक जनसभा को संबोधित किया सीएम योगी ने कहा- हमारी सरकार में नगरीय जीवन का मतलब स्मार्ट और सेफ सिटी है;
स्पेशल डेस्क मैक्स महाराष्ट्र /सुलतानपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार नगरीय जीवन को स्वच्छ और सुंदर बनाने का कार्य कर रही है। पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में नगरीय जीवन का मतलब व्यापक जलजमाव, कूड़े का ढेर, शोहदों का आतंक, व्यापारियों से रंगदारी वसूली और युवाओं के हाथ में तमंचा होना होता था। हमारी सरकार के कार्यकाल में नगरीय जीवन का मतलब स्मार्ट और सेफ सिटी है। हम नगरों में शुद्ध पेयजल, युवाओं के हाथ में टैबलेट, पटरी व्यापारियों के लिए पीएम स्वनिधि योजना के तहत ब्याज मुक्त ऋण, गरीबों को शौचालय और आवास उपलब्ध करवा रहे हैं।
सीएम योगी नगर निकाय चुनाव के तहत गुरुवार सुलतानपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह वही धरती है जिसके बारे में कहा जाता है कि भगवान श्री राम के पुत्र कुश ने इसके नव निर्माण में अपना योगदान किया था। हमारा सौभाग्य है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास की लाइफ लाइन बन रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी जनपद में किया था। हर विकास की प्रक्रिया के साथ आज सुलतानपुर जुड़ चुका है। सुलतानपुर में मेडिकल कॉलेज बन रहा है। चीनी मिल के पुनरुद्धार की कार्यवाही प्रारंभ हो गई है।
सीएम योगी ने कहा कि आपने देखा होगा 2014 के बाद देश में व्यापक परिवर्तन आया है। कहीं पर हाईवे बन रहे हैं तो कहीं पर रेलवे लाइन पड़ रही हैं और कहीं एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है। अयोध्या में हम इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना रहे हैं। डबल इंजन की सरकार ने डबल स्पीड के साथ जो कार्य प्रारंभ किया उसका परिणाम हम सभी के सामने है। छह वर्ष में हमने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 54 लाख गरीबों को आवास उपलब्ध करवाए। 2.61 करोड़ गरीबों को शौचालय दिया। यही नहीं उज्ज्वला योजना के माध्यम से गरीबों को गैस कनेक्शन भी उपलब्ध करवाया।
सीएम योगी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में अब तीसरा इंजन जोड़ने का समय आ गया है। ट्रिपल इंजन लगाकर विकास की गति को तीन गुना बढ़ाना है। इससे जनता की बुनियादी समस्याओं का समाधान हो सकेगा। जन्म, मृत्यु, निवास और जाति जैसे प्रमाण पत्रों के लिए आपको भटकना नहीं पड़ेगा। आपके सारे कार्य ऑनलाइन हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में अच्छा बोर्ड बनने से आपके यह सब काम आसानी से हो जाएंगे। इसके लिए आपको भाजपा को जिताना होगा।