CDS बिपिन रावत की मौत पर अटकलें न लगाएं, गरिमा का ख्याल रखें- वायु सेना
मुंबई : वायुसेना ने ट्वीट कर कहा है कि 8 दिसंबर को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में CDS बिपिन रावत रावत और अन्य 12 लोगों की मौत पर कोई अटकलें न लगाएं।
फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।
हेलिकॉप्टर हादसे में ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है। बताया गया है कि 48 घंटे उनके लिए काफी महत्वपूर्ण बने हुए हैं।
वायुसेना ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 8 दिसंबर को हुए दुखद हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे के कारणों की जाँच के लिए ट्राई सरविस कोर्ट ऑफ़ इंक्वायरी का गठन किया है। जांच तेजी से की जाएगी और तथ्यों को सामने जल्द से जल्द लाया जाएगा। लेकिन तब तक, मृतकों की गरिमा को ध्यान रखते हुए, अधूरी सूचना वाली अटकलों से बचें।
IAF has constituted a tri-service Court of Inquiry to investigate the cause of the tragic helicopter accident on 08 Dec 21. The inquiry would be completed expeditiously & facts brought out. Till then, to respect the dignity of the deceased, uninformed speculation may be avoided.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) December 10, 2021