Mumbai Kandivali:हमें हमारे घर से बाहर मत निकालो,SRAमें रहने वाले 70 रहिवासियों को नोटिस
मुंबई। कांदिवली पश्चिम साईं नगर स्थित एसआरए की इमारत में रह रहे 70 रहिवासियों को अचानक घर खाली करने की नोटिस देने पर रहवासियों में खलबली मच गई है। इन नागरिकों का मानना है कि जो नियम अन्य लाभार्थियों के लिए है।
वह नियम हमें भी लागू कर घर को नियमानुसार किया जाए। 48 घंटे में घर खाली करने की नोटिस मिलने पर मनसे नेता दिनेश सालवी को नागरिकों ने अपना समर्थन देकर आर/दक्षिण के बीएमसी अधिकारी से मुलाकात कर एक निवेदन पत्र दिया।
इस दौरान दिनेश सालवी ने कहा कि घर से निकालना बिल्कुल गलत है। नियमानुसार दंड लेकर इन्हें घर मिलना चाहिए। अर्मिता दास (60),प्रमिला गगलणी (77) नोटिस मिलने पर काफी सदमे में हैं। उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है।