मुख्यमंत्री कहना क्या चाहते थे कुछ समझ मे नहीं आया - देवेन्द्र फड़नवीस

Update: 2021-04-03 05:23 GMT

मुंबई : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल महाराष्ट्र की जनता को सम्बोधित किया और की कोरोना की रोकथाम को लेकर २ दिन में निर्णय लिया जायेगा मुख्यमंत्री के सम्बोधन के बाद विरोधी पार्टियों ने उनके खिलाफ बोलना शुरू कर दिया है बीजेपी के विरोधी पक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने  कहा कि मुख्यमंत्री  ने कल जो भी कहा उससे कोरोना कम नहीं होगा .कल के भाषण में कोई उपाययोजना नहीं थी अस्पताल में किस तरह की सुविधा होगी कुछ नहीं बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन घोषित किया तो लोगो के लिए अन्न धान्य की व्यवस्था भी की लेकिन मुख्यमंत्री सिर्फ कल विरोधियो को सुनाने आये थे अगर २ दिन बाद निर्णय लेना है तो फिर कल क्यों आये कहा कहा कुछ समझ में नहीं आया.

दूसरे देशो की परिस्थिति बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि वह हालत खराब है लेकिन ये नहीं बताया की वहा किस तरह से कोरोना पर काबू पाया गया है. माना हम लोग विरोधी पार्टी में है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम विरोध करे अगर सरकार का निर्णय सही है तो हम सरकार के साथ है. 

Tags:    

Similar News