नोटबंदी के पांच साल पूरे हुए, जानिए क्यों किया गया था बंद का एलान ?

Update: 2021-11-08 06:09 GMT

मुंबई : 8 नवंबर यानी आज नोटबंदी के पांच साल पूरे हो गए. आज ही दिन 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी का एलान किया गया था, 8 नवंबर को ही देश की इकोनॉमी में एक खास दिन के तौर पर दर्ज किया गया था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात 8 बजे नोटबंदी का एलान किया था, और उसके बाद 500 और 1000 रूपये के नोट को बंद कर दिया गया था।

नोटबंदी के बाद लोगों में एक अफरातफरी मच गयी थी, और 1000 और 500 के नोट को खर्च करने के लिए बाहर निकल चुके थे, बैंको के बाहर लंबी लंबी लाइने लग चुकी थी, बैंको के बाहर में लाइन में खड़े होकर आम जनता को नोट बदलवाने के लिए हफ्तों लग गए थे, लोग रात 12 बजे तक सोनारों की दुकान और पेट्रोल पंप पर चक्कर काटने लगे थे, कुछ दिन बीतने के बाद 500 और 2000 के नए नोट जारी किये गए थे। सरकार ने यह घोषणा आधी रात को किया था।

सरकार ने नोटबंदी के दौरान एलान किया था कि वह यह कदम देश में मौजूद काले धन और नकली नोट को समाप्त करने लिए उठा रहा है। इससे पहले देश में 16 जनवरी 1978 को जनता पार्टी की गठबंधन सरकार ने भी इन्ही कारणों से 1000, 5000 और 10,000 के नोटों को बंद कर दिया था।

Tags:    

Similar News