संबित पात्रा के ट्वीट को 'मैनिपुलेटेड मीडिया' बताने पर दिल्ली पुलिस ने ट्विटर दफ्तर पर मारा छापा
मुंबई : टूलकिट विवाद दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहा है। भाजप प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट को 'मैनिपुलेटेड मीडिया' बोलने वाले ट्विटर इंडिया की दिल्ली ऑफिस पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छापा मारा है। ट्वीटर के लाडो सराई और गुरुग्राम ऑफिस मे छापा मारा। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ट्वीटर से नोटिस के जरिए जवाब मांगा है जिसके बारे मे ट्वीटर ने कहा है कि वो नियमों के अनुसार कोई जानकारी नहीं दे सकते है।
लाडो सराय मे दिल्ली पुलिस की तें करीब 1 घंटे खड़ी रही लेकिन जब ट्वीटर की ऑफिस का दरवाजा नहीं खोला गया तो पुलिस वापस चली गई।
बता दे संबित पात्रा ने केंद्र सरकार के कोरोना प्रयासों को बदनाम करने के लिए कांग्रेस पर 'टूलकिट' का सहारा लेने का दावा किया, लेकिन ट्विटर ने संबित के इस ट्वीट को ही 'मैनिपुलेटेड मीडिया' बता दिया।