लालू और मुलायम ने की चाय पर चर्चा, अखिलेश भी थे मौजूद

Update: 2021-08-02 14:56 GMT

मुंबई : भारत में 2024 में होने वाले आम चुनाव में मोदी सरकार को घेरने की विपक्ष की कोशिशों के बीच बिहार और उत्तर प्रदेश की राजनीति के दो दिग्गज नेताओं लालू यादव और मुलायम सिंह यादव के बीच दिल्ली में मुलाक़ात हुई है।

चारा घोटाले में अप्रैल में ख़राब सेहत के चलते ज़मानत पर रिहा लालू यादव दिल्ली में अपनी बेटी और राज्य सभा सांसद मीसा भारती के घर रह रहे हैं।

पिछले दिनों उन्होंने अपनी पार्टी के एक समारोह के दौरान उन्होंने कहा था कि वो जल्दी बिहार लौट कर पूरे राज्य का दौरा करेंगे। लेकिन ख़बरें हैं कि उन्होंने दिल्ली में ही कुछ नेताओं के साथ मुलाकात का शिलशिला शुरू कर दिया है।

इसी कड़ी में सोमवार को उन्होंने समाजवादी पार्टी के संरक्षक और UP के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर मुलाक़ात की। मुलाकात के दौरान मुलायम सिंह के बेटे, समाजवादी प्रमुख और पूर्व CM अखिलेश यादव भी मौजूद थे।

मुलायम सिंह यादव को भी स्वास्थ्य कारणों के कारण लंबे समय से सार्वजनिक स्थानों पर नहीं देखा गया है।


लालू यादव और अखिलेश यादव ने अपने-अपने ट्विटर पर इस मुलाक़ात की तस्वीरें साझा की हैं जिनमें तीनों नेता चाय पीते नज़र आ रहे हैं।

लालू यादव का ट्वीट


लालू यादव ने भी मुलाक़ात की तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा है "देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। खेत-खलिहान, ग़ैर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएं और लड़ाई है।

आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है।

इससे पहले बीती 5 जुलाई को लालू यादव ने अपनी पार्टी की स्थापना के रजत जयंती पर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा था कि वो बहुत जल्द अस्पताल से छुट्टी लेकर बिहार लौटेंगे।

दिल्ली में ही अपनी बेटी के सरकारी आवास से एक लाइव वीडियो संदेश के जरिए लालू यादव ने कहा था, " हम आएंगे बहुत जल्दी पटना, पटना ही नहीं, बिहार के हर ज़िला में आएंगे, हम अपनी उपस्थिति को दर्ज कराएँगे। हम आएंगे, आप लोग अपने धैर्य को रखिए। धैर्य टूटने नहीं पाए।"

Tags:    

Similar News