पहले वो वैक्सीन देने वाली तकलीफ दायक कॉलरट्यून हटाओ, दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकारा
मुंबई : कोरोना के संन्सर्ग को रोकने के लिए सरकार की और से तरह तरह के प्रयास किये जा रहे लोगो से अपील की जा रही है पिछले साल भर हमने देखा है कि जब भी हम किसी को फ़ोन लगाते थे तो कोरोना के नियमो को लेकर चेतावनी आती थी लेकिन अब पिछले कुछ महीने से जबसे वैक्सीन देना शुरू हुआ है तब से नयी कॉलरट्यून के जरिये हर किसी को वैक्सीन लेने की जानकारी दी जा रही है जिसको लेकर आज दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई है
दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को कहा है की
'लोग जब फोन करते है हमें नहीं मालूम वो तकलीफ दायक जानकारी देने वाली कॉलरट्यून कब से सुना रहे हो
जिसमे हर नागरिको को वैक्सीन लेना जरूरी है अपील कर रहे हो
लेकिन आप लोगो के पास वैक्सीन ही उपलब्ध नहीं है ,वैक्सीन नहीं दे रहे हो
आप लोग वैक्सीन लो ऐसा कह रहे हो,
कौन देगा वैक्सीन, तो क्यों लगा रखी है ये तकलीफदायक कॉलरट्यून.
सबसे पहले ये तकलीफ देने वाली कॉलरट्यून हटाओ'।
जन जागरण भी जरूरी है उसके लिए अलग अलग तरीका अपनाओ अमिताभ बच्चन जैसे सितारों का से बात करो
जबसे कोरोना को लेकर देश के हालात बिगड़ते जा रहे है तब से सुप्रीम कोर्ट हो या फिर दिल्ली हाईकोर्ट या अन्य शहरो की अदालते. जब भी परिस्थितियों को लेकर सुनवाई होती है तो स्थानीय प्रशाशन से लेकर केंद्र सरकार तक तो उनकी गलतियों के लिए फटकार लगाई जा रही है और ये हम सभी जानते है की कोरोना से जंग हम पिछले साल भर से लड़ रहे है और ऐसे में अगर सरकार आम जनता को बचाने के लिए सुविधाएं नहीं जूटा पायी तो अदालत तो फटकार लगाएगा ही.
ये भी हकीकत है कि टिका उत्सव मनाने कहा गया लेकिन टिका ही नहीं है कई राज्यों में नाम लाखो की संख्या में वैक्सीन भेजे जा रहे है जबकि आबादी करोडो में है ऐसे में वैक्सीन को लेकर घोषण करने के बजाय पहले व्यवस्था करना जरूरी था.
"Who Will Get Vaccinated When There Is No Vaccine?" Delhi High Court Questions 'Irritating' Caller Tune For Vaccination https://t.co/EqZpOAGAOe
— Live Law (@LiveLawIndia) May 14, 2021