DRDO ने बनाई दवा, कोरोना को चारों खाने चित्त कर देगी, मोदी सरकार ने दी इस्तेमाल की मंजूरी

Update: 2021-05-09 04:30 GMT

मुंबई : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO ) द्वारा विकसित कोरोना की दवा को मरीजों के लिए आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है. यह दवा एक पाउडर की तरह सैशे में आती है, जिसे आसानी से पानी में घोलकर लिया जा सकेगा

कोविड रोधी दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (drug 2-deoxy-D-glucose या 2-DG) डीआरडीओ द्वारा हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ मिलकर बनाई गई है. शोध के दौरान बड़ी संख्या में ये दवा लेने वाले शख्स आरटीपीसीआर टेस्ट (RT-PCR tests) में निगेटिव पाए गए .इस दवाई को हर तरह के मरीज़ को दिया जा सकता है. हल्के लक्षण वाले कोरोना मरीज़ हो या गंभीर मरीज़ सभी को इस दवाई को दी जा सकेगी

पिछले साल दवा का 11 अस्पतालों में ट्रायल किया गया मई से अक्टूबर तक चलने वाले इस ट्रायल में 110 मरीजों को शामिल किया गया। ट्रायल के दौरान यह बात सामने आई कि जिन मरीजों को यह दवा दी गई वो बाकी मरीजों की तुलना में कोरोना वायरस से जल्दी रिकवर हो गए। आम मरीजों की तुलना में ट्रायल में शामिल मरीज लगभग 2.5 दिन पहले ठीक हो गए। 

इस साल ट्रायल दिसंबर 2020 से मार्च 2021 के बीच देशभर के 27 अस्पताल में किया गया। इस बार के ट्रायल में मरीजों की संख्या दोगुनी कर दी गई । तीसरे फेज के ट्रायल के दौरान जिन लोगों को यह दवा दी गई उनमें से 42 फीसदी मरीजों की ऑक्सीजन की निर्भरता तीसरे दिन ही खत्म हो गई।

देखिये तस्वीर के जरिये किस तरह कोरोना का खात्मा होता है .



Tags:    

Similar News