Cyclone Yaas तूफान के चलते भारतीय रेलवे ने रद्द की 25 ट्रेनें

Update: 2021-05-24 04:12 GMT

मुंबई : ताउते चक्रवाती तूफान के बाद अब एक दूसरा तूफान यास (Cyclone Yaas) तबाही मचाने को तैयार है. चक्रवाती तूफान यास के 26 मई को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से टकराने की आशंका है.ताउते ने भारत के पश्चिमी इलाके में तबाही मचाई और अब यास का खतरा पूर्वी हिस्से में मंडरा रहा है. 

आज बंगाल की खाड़ी में पहुंचेगा तूफान यास और 26 मई को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा जिसके चलते रविवार को प्रधानमंत्री ने हाई लेवल समीक्षा बैठक भी की. कोलकाता, पोर्ट ब्लेयर में रविवार को वायुसेना ने 21 टन राहत सामग्री पहुंचाई ताकि नुकसान ग्रस्त भागो में कोई दिक्कत ना हो साथ ही NDRF के 334 जवानों को भी तैनात किया गया है. तूफान की वजह से भारतीय रेलवे ने 25 ट्रेनें रद्द की क्योंकि तूफान की रफ्तार 155-165 किमी/घंटा रहने की संभावना है 

कहा है खतरा और कैसी है तैयारी 

ओडिशा में 14 जिलों में हाई अलर्ट जारी

ओडिशा में NDRF की 22 टीम तैनात

नौसेना के 4 जहाज बचाव-राहत के लिए तैयार

विशाखापट्टनम में INS डेगा और INS रजाली भी तैयार

वायुसेना के 11 परिवहन विमान और 25 हेलीकॉप्टर तैयार

बिहार और झारखंड में भी असर दिख सकता है जिसके चलते वहा भी अलर्ट जारी किया गया है. 

चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) के खतरे को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) 24 मई से 29 मई के बीच 25 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे प्रेस रिलीज जारी कर रद्द की गई सभी 25 ट्रेनों की लिस्ट जारी की है.




Tags:    

Similar News