Cyclone Tauktae के चलते मुंबई के समुन्द्र मे जहाज डूबा, 170 लापता , रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मुंबई : तौकते तूफान के चलते एक भारतीय जहाज P-305 मुंबई के तट से 175 किमी की दूरी पर हीरा ऑयल फील्ड्स के पास डूब गया था । भारतीय नौसेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर 146 लोगों को बच लिया लेकिन 170 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं।
समुद्र मे एक और जहाज फंसा हुआ है। इस जहाज पर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए आईएनएस को कोलकाता भेजा गया था जिसमे 137 लोग सवार थे और उनमे से 38 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल को पिछले दो दिनों में गहरे समुद्र में फंसे जहाजों से चार SOS कॉल आए थे । जिसके चलते भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल द्वारा एक बड़ा बचाव अभियान भारतीय नौसेना ने बचाव कार्यों के लिए मुंबई के नेवल एयर बेस आईएनएस शिक्रा से सी किंग हेलीकॉप्टर बचावकार्य के लिए भेजा है।
बार्ज P305 में 273 यात्री और चालक दल सवार थे इनमें से 146 यात्रियों को भारतीय नौसेना के युद्धपोतों आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता ने बचा कर बाहर निकाला।
उसके बाद 'गल' कंस्ट्रक्टर' जहाज पर 137 यात्री सवार थे। तटरक्षक बल ने इस जहाज पर सवार यात्रियों को बचाने के लिए टोइंग बोट वाटर लिली और CGS सम्राट को घटनास्थल पर भेजा है वहां उनका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
ऑइल रिंग सागर भूषण परियोजना में फंसे 101 कर्मचारी फंसे है। नौसेना ने इन सभी कर्मियों को बचाने के लिए कल आईएनएस तलवार युद्धपोत भेजा था। लेकिन समुद्र मे उठती बड़ी लहरों के बीच दिक्कत हो रही है और उनका रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।
बार्ज SS-3 जहाज पर कुल 196 यात्री फंसे हुए है। भारतीय नौसेना ने उन्हें बचाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा है।
#CycloneTauktae
— PIB in Maharashtra 🇮🇳 (@PIBMumbai) May 18, 2021
Update on Search And Rescue (SAR) Ops Barge P305
177 personnel rescued so far
First batch of 3 Rescuees brought in by @indiannavy Helo
INS Kochi and INS Kolkata along with MV Offshore Energy and MV Ahalya continue efforts in extremely challenging circumstances. pic.twitter.com/hgaSC9svOh