अब मुंबईकरों की खैर नहीं ,अत्यावश्यक सेवा वाहनों के लिए कलर कोड. मुंबई पुलिस ने बनाया मास्टर प्लान

पिछले 24 घंटों मे 67,123 मरीज Positive पाए गए और 419 लोगों की मौत हुई;

Update: 2021-04-17 17:36 GMT

मुंबई : महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगा हुआ है लेकिन बाहर जनता बिना खौफ घूमती हुई नजर आ रही है कोरोना के बढ़ते आंकड़े एक के बाद एक नया रिकार्ड बना रहे है और जनता लापरवाह होती जा रही है . कोरोना के चलते होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. आज दिभर में 67,123  पॉजिटिव केस सामने आये है तो 419  लोगो की मौत हुई है जिसके चलते बेवजह घूमने वालो पर अब फिर से पुलिस का डंडा चलने वाला है मुंबई पुलिस कमिश्नर ने एक वीडियो जारी कर कहा है की अब मुंबई की सड़को पर कलर कोड वाली गाड़िया ही चलेगी. 

क्या कहा मुंबई पुलिस ने ....

मुम्बई में अब निजी वाहनों पर लगेंगे तीन कलर कोड

धारा 144 के तहत शहर में सिर्फ कलर कोडेड वाहन ही निकल पाएंगे बाहर

अन्य अत्यावश्यक सेवाओ के वाहनों पर होंगे पीले कलर कोड 

मेडिकल सेवाओ के वाहनों के लिए--लाल कलर कोड 

और सब्जी वाहनों के लिए-हरे कलर कोड 

कलर कोड का दुरुपयोग होने पर आईपीसी धारा 419 के तहत पुलिस करेगी कार्यवाही

मुम्बई पुलिस खुद जारी करेगी ये कलर कोड स्टिकर

हर लोकल पुलिस थाने में मिलेगा कलर वाला स्टिकर

मुंबई पुलिस का अब बेवजह सड़को पर गाड़ी लेकर घूमने वाले के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है.  

Tags:    

Similar News