Mumbai:चेंबूर,मुलुंड,अंधेरी व बोरिवली में फिर से बढ़ रहा है कोरोना,अमरावती में 6 की मौत

Update: 2021-02-17 12:46 GMT

फाइल photo

मुंबई। मुंबई के 4 वॉर्ड में तेजी से कोरोना बढ़ रहा है। चेंबुर, तिलक नगर, बोरिवली, मुलुंड, अंधेरी इन इलाकों में मरीजों की संख्या बढ़ी है। दररोज 10 से 15 फीसद बढ़ रहे हैं। मुलुंड में सर्वाधिक 170 इमारत को सील किया गया है। वहीं एम वेस्ट वॉर्ड में 550 इमारतों को नोटिस दी गई है। इमारत से बाहर आने जाने वालों स्क्रीनिंग करने का आवाहान किया है।

अमरावती में कोरोना का खौफ बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को दिन भर में 6 मरीजों की कोरोना से मृत्यू हो गई। जिले में सुबह से 498 कोरोना बाधित मरीज पाए गए। इन मौतों से एक बार फिर से जिले में लोग भयभीत हो गए हैं।

वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस महमारी के बीच मुंबई के स्थानीय निकाय विभाग ने पिछले साल अप्रैल से लेकर अब तक सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के 15 लाख से अधिक लोगों को पकड़ा हैऔर उनसे 30 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया है.एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. बृहन्मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि अकेले सोमवार को 13,008 लोग पकड़े गए हैं और उनसे 26,01,600 रुपए जुर्माने के तौर पर वसूला गया है.

Tags:    

Similar News