तुरंत बिजली बिल ना भरने पर कटेगा कनेक्शन,तो मनसे बोली,इनका चप्पलों से करो स्वागत

Update: 2021-01-20 09:35 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र में बिजली वितरण कंपनी 'महावितरण' ने अजीब फरमान सुनाया है. कंपनी ने फैसला लेते हुए कहा है कि जो लोग अपना बकाया बिजली बिल तुरंत नहीं भरते हैं उनका कनेक्शन कटेगा. कंपनी ने ये कदम इसलिए उठाया है क्योंकि दिसंबर 2020 में कंपनी के पास बकाया बिजली बिल की रकम 63 हजार 70 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है.इससे कंपनी बहुत बड़े आर्थिक बोझ के नीचे दब गई है और वो इस बोझ को उठाने की हालत में अब नहीं है, यानि लॉकडाउन में छूट देने का जो आश्वासन कंपनी ने दिया गया था वो अब खत्म कर दिया गया है. कंपनी ने अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को इस फैसले की जानकारी देते हुए आदेश पर तुरंत अमल करने को कहा है.

दिसंबर 2020 के आखिर तक राज्य के कृषि पंप ग्राहकों पर कंपनी का 45 हजार 498 करोड़ रुपए का बकाया है, जिन्हें अब तुरंत वसूला जाना है. इसके अलावा व्यावसायिक, औद्योगिक और घरेलू बकाया बिलों की बात करें तो 8485 करोड़ रुपए का बिल वसूला जाना है. इसके साथ ही ज्यादा बिजली खपत करने वाले उच्चवर्गीय ग्राहकों पर भी 2435 करोड़ रुपए का बिल बकाया है. कंपनी ने वसूली के आदेश देते हुए इसकी जानकारी दी.इस पर मनसे ने बढ़े हुए बिजली के बिल मुद्दे पर शुरू से ही आक्रामक रही है. एक बार फिर इस 'वसूली वरना बिजली कट' के महावितरण के इस रवैय्ये पर मनसे आक्रामक होती हुई दिखाई दे रही है. मनसे प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने कहा, "अगर आपसे बिजली बिल की वसूली के लिए कोई आए तो चप्पलों से उनका स्वागत करो और बिजली कट किया जाए तो स्थानीय एमएनएस नेताओं से इसकी शिकायत करो।

Tags:    

Similar News