CM उद्धव ठाकरे रात ८.३० बजे करेंगे जनता से संवाद , पुणे मे लगा मिनी लॉकडाउन

Update: 2021-04-02 08:54 GMT

मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे में पिछले सप्ताह भर में कोरोना के मरीजों के आंकड़ों में काफी वृद्धि हुई  जिसके चलते पुणे महानगरपालिका कमिश्नर ने में मिनी लॉकडाउन घोषित कर दिया है अब ये मिनी लॉकडाउन क्या है हर किसी के जहाँ में यही सवाल उठ रहा होगा . पुणे में लगाए गए इस मिनी लॉकडाउन में 

शाम के ६ बजे से सुबह ६ बजे तक कोई बाहर नहीं निकल सकता सिर्फ अत्यावश्यक सेवा शुरू रहेगी 

पीएमपीएल बस भी ७ दिन पूरी तरह से बंद रहेगी 

पुणे के होटल रेस्टोरेंट पूरी तरह से बंद रहेंगे , सिर्फ पार्सल दिया जा सकेगा 

मॉल , सिनेमागृह ,धार्मिक स्थल ७ दिन पुरु तरह बंद रहेंगे 

शादी विवाह जो पहले से तय किये गए है उन्हें सिर्फ ५० लोगो की अनुमति होगी 

अंतिम संस्कार में २० लोगो को इजाजत दी गयी है 

जिम ,स्विमिंग पूल भी बंद रहेंगे

पुणे में पूरी तरह से पूरा लॉकडाउन नहीं लगाया गया है लेकिन आंकड़े नहीं रुके तो एक सप्ताह बाद निर्णय लिया जा सकता है.

इसी बीच कोरोना के महाराष्ट्र भर के आंकड़ों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी महाराष्ट्र की जनता से आज रात ८.३० बजे संवाद साधेंगे और हो सकता है की मुंबई की लोकल ट्रेन को बंद करने का निर्णय लिया जाए क्योंकि मुंबई को लोकल ट्रेन में काफी भीड़ है जिसे प्रशासन कम करने में नाकाम साबित हो रहा है इसलिए कई जगहो पर मिनी लॉकडाउन यानि की कड़े निर्बंध लगाए  जा सकते है.  

Tags:    

Similar News