मुंबई : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज महाराष्ट्र की जनता को सम्बोधित किया और कहा कि पिछले साल हमने जिस परिस्थिति का सामना किया लेकिन इस साल इस बार फिर से कोरोना बड़े राक्षस के रूप में सामने आया है और कोरोना का इस बार रौद्र रूप दिखाई दे रहा है मुंबई में रोजाना ५० हजार लोगो का टेस्ट किया जा रहा है. महाराष्ट्र भर में ढाई लाख टेस्ट रोजाना किये जायेंगे. महाराष्ट्र में लगभग १० हजार बेड थे जिनकी संख्या ३.लाख ७५ हजार तक बढाई.
जनवरी के अंत में और फ़रवरी की शुरुवात मे ३५० मरीज थे. आज एक महीने में साढ़े आठ हजार मरीज है. ६२ प्रतिशत भर गए है. बेड्स बढ़ा दिए जायेंगे लेकिन डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मचारी इतनी बड़ी संख्या में कहा से आएंगे. मैंने भी वैक्सीन लिया है लेकिन कुछ लोग वैक्सीन लेने के बाद भी पॉजिटिव हो रहे है . वैक्सीन लेने से कोरोना नहीं आएगा ऐसा नहीं है लेकिन वैक्सीन लेने से कोरोना शरीर पर ज्यादा असर नहीं करेगा।
आखिर मे उद्धव ठाकरे ने विरोधी पार्टियों से भी अपील की है कि वो लॉकडाउन का विरोध ना करे क्योंकि लोगों की जिंदगी और मौत का सवाल है। आँकड़े रुकने का नाम नहीं ले रहे है लोग नियम नहीं पाल रहे है ऐसे मे दो दिन वो एक्सपर्ट से सलाह लेंगे और कोई अच्छी सलाह नहीं मिली तो लॉकडाउन के शिवाय दूसरा कोई रास्ता नहीं है और दो दिन मे लॉकडाउन लगाया जा सकता है.