किसान के बैंक खाते में केंद्र सरकार भेजेगी 4000 रुपये, जाने किन किसानों को मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान को उनके खातों में जल्द ही दसवीं किस्त प्राप्त होगी, बता दे कि किसान के खातों में अगली क़िस्त आने वाली है, और उन्हें अलगी क़िस्त 15 दिसंबर को उनके खाते में मिलेगी,15 दिसंबर को दसवीं क़िस्त के 2000 रूपये अकाउंट में आ जायेंगे, जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत रजिस्टर्ड है उनके अकाउंट में सरकार 2000 रूपये भेज देगी।
पिछले साल 25 दिसंबर 2020 को केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसा ट्रांसफर किया था। अभी तक केंद्र सरकार 11 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में में डायरेक्ट 1.58 लाख करोड़ रुपये से अधिक ट्रांसफर कर चुकी है.
आपको बता दे कि जिन किसानों को 9वीं क़िस्त का लाभ नहीं मिला था उन किसानों के बैंक खातों में दो किस्तों का पैसा एक साथ जाएगा यानी 9वीं और 10वीं दोनों क़िस्त का पैसा एक साथ जाएगा और उनके खातें में 4000 रूपये एक साथ ट्रांसफर किये जाएंगे। आपको बता दे कि इस सुविधा का लाभ उन्ही किसानों को मिलेगा जिन्होंने 30 सितंबर से पहले रजिस्ट्रेशन कराया होगा।