अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई की FIR दर्ज , सीबीआई अधिकारी PPE किट मे देशमुख के घर , हो सकती है गिरफ़्तारी ?
मुंबई : 100 करोड़ के वसूली के मामले में सीबीआई ने गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने वसुली के मामले में सीबीआई को जाँच के आदेश दिए थे जिसके बाद सीबीआई ने प्राथमिक जांच कर महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया है.
अनिल देशमुख के मुंबई नागपुर समेत कई घरो पर छापेमारी की जा रही है. नागपुर के घर में तो सीबीआई के अधिकारी पीपीई किट पहनकर छानबीन करने पहुंचे है. जिस तरह से वसूली काण्ड की जांच के लिए सीबीआई के तीन बड़े अधिकारी अनिल देशमुख के घर जाँच करने पहुंचे है इससे कही ना कही अनिल देशमुखब की मुसीबते और भी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है यानि हो सकता है सीबीआई के ये बड़े अधिकारी अनिल देशमुख की गिरफ्तारी करे
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की शिकायत और जयश्री पाटिल की पिटीशन के बाद अदालत ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे सीबीआई ने अनिल देशमुख समेत और भी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसकी जांच जारी है.