मुंबई सटे ठाणे इलाके का एक मामला सामने आया है जहा बस स्टॉप रातों रात गायब हो गया है, आस पास रहने वाले रहिवासी बस स्टॉप के गायब होने से परेशान हो गए है और उसी जगह पर बस स्टॉप बनाने की मांग कर रहे है ये जानकारी स्थानीय नगर सेवक नारायण पवार ने देते हुए बताया कि ' नीतिन कंपनी नामक बस स्टॉप गायब हो गया है नौपाड़ा में साड़ी की दुकान के सामने टीएमटी स्टॉप पोखरण रोड नं. 2 नितिन कंपनी के टीएमटी स्टॉप को अब दुकानों के सामने से शिफ्ट कर दिया गया है। बीजेपी के वरिष्ठ नगरसेवक नारायण पवार ने इस फैसले पर आपत्ति जताई है और मांग की है कि इसे पहले की तरह ही उसी जगह पर बस स्टॉप रखा जाए।
आगे, पवार ने कहा कि...ठाणे का बस स्टॉप था इधर तो देखा तो इधर से गायब हो गया है, पवार ने आगे कहा कि ठाणे में क्या हो रहा है मालूम नहीं, किधर से गायब हो जा रहा है कही से बस स्टॉप गायब हो जा रहा है तो कभी गार्डन...आगे कहा मुझे लगता है कही ठाणे शहर ही न गायब हो जाए, ऐसा यहां चल रहा है और अभी मुझे यहां लोगो की शिकायत आई है कि बस स्टॉप को शिफ्ट कर दिया गया है और बस स्टॉप वापस इसी स्थान पर चाहिए, म्युनिसिपल के अधिकारी से बात किया है और अधिकारी ने बताया कि दो परिवार सदस्य तंत्र ने उनके ऊपर दबाव डाला कि इस बस स्टॉप को शिफ्ट करो, पवार ने कहा अगर एक्शन नहीं लिया जाता है तो हम अपने हिसाब से एक्शन लेंगे।