रेलमंत्री का आरोप,बुलेट ट्रेन को अटका रही MVA सरकार,गुजरात में पूरा,महाराष्ट्र में अधूरा क्यों?

Update: 2021-03-10 11:12 GMT

दिल्ली/मुंबई। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड ट्रेन परियोजना में महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार पर असहयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात में परियोजना के लिए 95 फीसदी भूमि का अधिग्रहण हो चुका है, जबकि महाराष्ट्र में अभी तक 24 फीसदी जमीन ही हासिल की जा सकी है.लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान प्रतापराव जाधव और मनोज कोटक के पूरक प्रश्नों के उत्तर में रेल मंत्री गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह सोच है कि रेलवे में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी आए एवं तेज गति से ट्रेनें चले. इसी के अनुरूप मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड ट्रेन परियोजना का निर्णय किया गया.

रेल मंत्री ने कहा कि मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड ट्रेन परियोजना को लेकर गुजरात में तेज गति से काम चल रहा है और 95 फीसदी भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो गया है. दादरा नगर हवेली में भी काम तेज गति से हो रहा है. गोयल ने कहा कि महाराष्ट्र में नयी सरकार आने के बाद से कोई काम नहीं हुआ है. राज्य में अभी तक 24 फीसदी ही जमीन मिल पायी है. महाराष्ट्र में जहां से हाईस्पीड ट्रेन या बुलेट ट्रेन शुरू होनी है, वह जमीन भी नहीं मिल पाई है.

लोकसभा में पूरक प्रश्न पूछते हुए जाधव ने दावा किया कि राज्य से कई संस्थाओं को बाहर ले जाया जा रहा है, मुंबई का महत्व कम करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में, महाराष्ट्र की जनता इस परियोजना का विरोध कर रही है. इस पर गोयल ने कहा कि महाराष्ट्र में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के शासनकाल के दौरान कोई भी संस्था हस्तांतरित नहीं हुई। प्रश्नकाल के दौरान शिवसेना के सावंत ने यह भी दावा किया गया कि केंद्र की ओर से राज्य का बकाया पैसा नहीं दिया जा रहा है।

Tags:    

Similar News