Breaking News:आशिकी फेम राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोक,नानावटी ICU में एडमिट
मुंबई। सुपरहिट फिल्म आशिकी से अपने करियर का आगाज करने वाले एक्टर राहुल रॉय ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो गए हैं. एक्टर करगिल में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. पर शूटिंग के दौरान उनकी अचानक से तबीयत बिगड़ी और उन्हें आनन-फानन में मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट करवाया गया. राहुल को दो दिन पहले ही नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 52 वर्षीय राहुल रॉय इस समय ICU में एडमिट हैं.
उन्हें प्रोग्रेसिव ब्रेन स्ट्रोक आया है. लेकिन बताया जा रहा है कि एक्टर सुरक्षित हैं और ट्रीटमेंट पर ठीक से रिस्पॉन्ड कर रहे हैं. उन्हें ठीक होने में अभी कुछ समय लग सकता है. लंबे समय बाद किसी फिल्म में एक्टिंग करने जा रहे राहुल रॉय को यूं ब्रेन स्ट्रोक आना सभी को हैरान कर गया है. एक्टर के तमाम फैन्स उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं.राहुल रॉय के फिल्मी करियर की बात करें तो एक्टर ने साल 1990 में आशिकी के जरिए अपना डेब्यू किया था. उस फिल्म से उनको ऐसी शोहरत मिली कि उन्होंने इसके बाद सीधे 47 फिल्में साइन कर डाली. लेकिन आशिकी के बाद एक्टर का जादू सिर्फ और सिर्फ फीका होता गया और वे लाइमलाइट से दूर हो गए।