सूरत। गुजरात निकाय चुनाव में भाजपा ने परचम लहराया है तो आम आदमी पार्टी ने भी राज्य में धमाकेदार एंट्री मारी है। हीरों के लिए मशहूर और बीजेपी के गढ़ सूरत में आप ने 27 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। आप' का यह प्रदर्शन बीजेपी के लिए नहीं बल्कि कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि पिछली बार मुख्य विपक्षी पार्टी रही कांग्रेस का इस बार खाता भी नहीं खुल पाया। सूरत नगर निगम की कुल 120 सीटों में से 93 सीटों पर कमल खिला है तो आप को 27 सीटें मिली हैं।
कांग्रेस ने दिसंबर 2015 के निकाय चुनावों में सूरत में 36 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी को 79 सीटें हासिल हुई थीं. इस लिहाज से बीजेपी ने यह अपने प्रदर्शन में सुधार किया है तो कांग्रेस ने अपनी सभी सीटें खो दी हैं। आम आदमी पार्टी ने इस बार गुजरात निकाय चुनावों में पूरी ताकत झोंक दी थी।