NDA सरकार के 7 साल पूरे होने पर कोई कार्यक्रम नहीं करेगी भाजपा - जेपी नड्डा

Update: 2021-05-23 04:27 GMT

मुंबई : BJP (भारतीय जनता पार्टी) एनडीए सरकार के 7 साल पूरे होने पर कोई कार्यक्रम नहीं करेगी। सूत्रों के हवाले से आई खबरों के अनुसार, भाजपा (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य इकाइयों को पत्र लिखकर ऐसे निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि 30 मई को एनडीए सरकार के 7 साला साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर पार्टी ने कोई कार्यक्रम नहीं करने का फैसला लिया है। जेपी नड्डा ने 30 मई को NDA के 7 साल पूरे होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं से सेवा कार्य करने का आह्वान किया है।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, "कोरोना महामारी में कई परिवार तबाह हुए हैं, जिन बच्चों के माता-पिता नहीं रहे, उनके लिए बीजेपी के शासन वाली राज्य सरकारें योजनाएं शुरू करें। इस बारे में दिशा-निर्देश जल्द ही दिए जाएंगे।" 30 मई को 07 साल पूरे होने के मौके पर देश भर में ऐसी योजनाएं शुरू की जाएं।

देश इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। इस वक्त कोरोना के केस 4 लाख से अधिक हो गए थे जो अब घटकर 2.57 लाख तक आ गए हैं, लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी 04 हजार के आस-पास बना हुआ है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भी संकेत मिल रहे हैं कि देश में कोरोना का ग्राफ (corona cases updates in India) नीचे आ रहा है। देश के सिर्फ 07 राज्यों में हर रोज कोरोना के 10 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए जा रहे हैं।

वहीं 6 राज्यों में मौतों (Corona Deaths) के आंकड़े चिंताजनक स्तर पर हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से संयुक्त सचिव लव कुमार ने शनिवार बताया है कि देश के 93 जिलों में कोरोना के नए मामले कम होने के साथ पॉजिटिविटी रेट (Covid Positivity Rate) लगातार घट रहा है।


Tags:    

Similar News