चिराग पासवान को तगड़ा झटका, पार्टी के 5 सांसदों ने किया पार्टी से अलग होने का फैसला

Update: 2021-06-14 06:30 GMT

मुंबई : एलजेपी पार्टी में दरार आनी शुरु हो गई है। विधानसभा चुनाव में पराजय और उसके बाद टूट से उबरने की कोशिश कर रही पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। एलजेपी के छह में से पांच सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सदन में अलग गुट के रूप में मान्यता देने का आग्रह किया है। बता दें कि एलजेपी के छह में से पांच सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सदन में अलग गुट के रूप में मान्यता देने का आग्रह किया है। इन पांचों सांसदों का नेतृत्व राम विलास पासवान के छोटे भाई और हाजीपुर के सांसद पशुपति नाथ पारस कर रहे हैं।

बताते चलें कि विधानसभा चुनाव में पराजय और उसके बाद टूट से उबरने की कोशिश कर रही पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। एलजेपी के बागी सांसद आज 12 बजे दिन में चुनाव आयोग से मिलेंगे। वे एलेजपी से अलग मान्यता के लिए लोकसभा अध्यक्ष से भी मुलाकात कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News