West Bengal मे मतदान से पहले नेता के घर EVM मशीने मिलने से हंगामा

Update: 2021-04-06 05:42 GMT

पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल में आज तीसरे फेज का मतदान है. ३१ विधानसभा सीटों पर मतदान होने वाले है इसी दौरान बंगाल से टीएमसी नेता के घर से ४ इलेक्ट्रॉनिक  वोटिंग मशीन  EVM और ४ VVPAT   मशीन मिली है जिसके चलते काफी हंगामा हो गया है सोमवार रात को उलबेड़िया मतदार संघ में ये चुनावी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीने मिली है जिसके बाद अब बीजेपी काफी उग्र हो गयी है और बीजेपी नेता लगातार टीएमसी नेता पर कारवाही की मांग कर रहे है.

फिलहाल इस मामले में चुनाव आयोग ने सेक्टर ऑफिसर को सस्पेंड किया है. 

Tags:    

Similar News