एलोपैथी के खिलाफ दिए गए बयान पर बवाल होते देख योगगुरु रामदेव ने वापिस लिया अपना बयान, मांगी माफी
लाखों लोगों की मौत एलोपैथी की दवा खाने से हुई कहा था बाबा रामदेव ने;
मुंबई :केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन के ख़त के बाद योगगुरु रामदेव ने अपने बयान वापिस ले लिया है. और कहा है कि "माननीय श्री @drharshvardhan जी आपका पत्र प्राप्त हुआ, उसके संदर्भ में चिकित्सा पद्दतियों के संघर्ष के इस पूरे विवाद को खेदपूर्वक विराम देते हुए मैं अपना वक्तव्य वापिस लेता हूँ और यह पत्र आपको संप्रेषित कर रहा हूं.
माननीय श्री @drharshvardhan जी आपका पत्र प्राप्त हुआ,
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) May 23, 2021
उसके संदर्भ में चिकित्सा पद्दतियों के संघर्ष के इस पूरे विवाद को खेदपूर्वक विराम देते हुए मैं अपना वक्तव्य वापिस लेता हूँ और यह पत्र आपको संप्रेषित कर रहा हूं- pic.twitter.com/jEAr59VtEe
अपने पत्र में उन्होंने लिखा "मेरा जो वक्तव्य कोट किया गया है, वह एक कार्यकर्ता बैठक का वक्तव्य है जिसमें मैंने आए हुए एक व्हाट्सऐप मैसेज को पढ़ कर सुनाया था. उससे अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मुझे खेद है."
साथ ही उन्होंने लिखा, "एलोपैथी के डॉक्टर्स से कोरोना काल में अपनी जान दांव पर लगा कर करोड़ों लोगों की जान बचाई है, हम उसका सम्मान करते हैं. हमने भी आयुर्वेद और योग से करोड़ों लोगों की जान बचाई है, इसका भी सम्मान होना चाहिए."
क्या कहा था बाबा रामदेव ने सुनिए
बाबा रामदेव के एलोपैथी के खिलाफ बयान देते हुए कहा है लाखों लोगों की मौत एलोपैथी की दवा खाने से हुई इतना ही नहीं बाबा रामदेव ने कहा था कि 'मॉडर्न एलोपैथी एक ऐसी स्टुपिड और दिवालिया साइंस है।