पुणे। रिक्षाचालक बाबा कांबळे का लावणी नृत्य व्हिडीओ खूब वायरल हो रहा है। गैस भराने के लिए खड़े बाबा कांबले ने मित्रों का मनोरंजन करने के लिए लावणी पर डांस किया। नटरंग चित्रपट में जाऊद्या ना घरी वाजले की बारा इस लावणी पर जबदस्त डांस किया है।
दो दिन पहले बाबा कांबले बारामती के मालेगांव की सड़क पंप पर रिक्शा में गॅस भरने के लिए गया था।.वहीं बाबा कांबले ने एक लावणी पर डांस किया. कुछ लोगों ने मोबाइल कैमरे में डांस को कैद कर लिया और यह वीडियो राज्य फैल गया।