बिहार में का बा, तेजस्वी बोले-भाजपा के लिए महंगाई डायन थी,अब भौजाई है

Update: 2020-10-30 14:10 GMT

सोशल media

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में नेताओं का एक दूसरे पर बयानों का सिलसिला तेज होता जा रहा है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसता बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी वालों के लिए पहले महँगाई डायन थी, अब भौजाई है.शुक्रवार को बिहार के तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र में सीपीआई के महागठबंधन प्रत्याशी के साथ राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया.

रैली में तेजस्वी ने कहा कि महँगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है, प्याज़ ने शतक लगा दिया है. बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा वालों के लिए पहले महँगाई डायन थी, अब भौजाई है. डबल इंजन सरकार महँगाई, बेरोजगारी और ग़रीबी पर विमर्श ही नहीं करना चाहती. प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन अगर सत्ता में आया तो पढ़ाई, दवाई, सिंचाई, कमाई के मुद्दों को लेकर लोग काम करेंगे. आज बिहार में चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है. नीतीश कुमार की सरकार ने 15 वर्षों में इस पर ध्यान नहीं दिया है।

Tags:    

Similar News