सीएम ममता बनर्जी पर हमला

Update: 2021-03-10 14:02 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चारो और चुनावी माहौल बना हुआ है और ऐसे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमले की खबर आ रही है .ममता ने कहा है कि उनके ऊपर चार से पांच लोगो ने जानबूझकर हमला किया है उनके पैरो के ऊपर गाड़िया चढ़ा दी गयी  जिससे उनके पाँव में चोट लगी है सूजन भी दिखाई दे रही है खुद ममता अपनी चोट दिखा रही है।

लेकिन जिस तरह का चुनावी माहौल है ऐसे में बीजेपी के नेता कह रहे है की किसी की इतनी हिम्मत नहीं की ममता के ऊपर हमला करे क्योंकि ममता से साथ  हमेशा कड़ी सुरक्षा रहती है. ये हादसा  हल्दिया से नंदीग्राम जाते वक्त  हुआ है और ममता ने कहा है  वो अपनी सभी सभाओ को रद्द कर रही है और कलकत्ता अस्पताल जा रही है।

Similar News