अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने 'सदैव अटल' जाकर दी श्रद्धांजलि
मुंबई : देश की राजधानी दिल्ली में आज अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की तीसरी पुण्यतिथि पर तमाम मंत्रियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind), उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu), लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज (सोमवार) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौजूद 'सदैव अटल' जाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की तीसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धंजलि अर्पित की है।
जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा (BJP President JP Nadda) सहित तमाम केंद्रीय मंत्रियों (Union Ministers) और इसके अलावा कई पार्टी के नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी है।
पीएम मोदी ने अपने एक ट्वीट में बताया
मालूम हो कि, पीएम मोदी (PM Modi) ने एक ट्वीट में बताया है कि "हम उनके शानदार व्यक्तित्व को याद करते हैं, उनके सहृदय स्वभाव को याद करते हैं। उनकी हाजिरजवाबी और हास्य के अंदाज को याद करते हैं। हम राष्ट्रीय प्रगति में उनकी भूमिका को याद करते हैं। अटल जी हमारे दिलों में और नागरिकों की स्मृतियों में हैं। आज उनकी पुण्यतिथि पर सदैव अटल जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।"
सदैव अटल में आज वाजपेयी का स्मारक
आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौजूद "सदैव अटल' में वाजपेयी का स्मारक है। जबकि साल 2018 को आज ही के दिन दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) (AIIMS) में अटल बिहारी वाजपेयी की लंबी बीमारी के दौरान निधन हो गया था। साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी को 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित भी किया गया था।