असम के सीएम रहे तरुण गोगोई का निधन, अगस्त में हुआ था कोरोना

Update: 2020-11-23 13:16 GMT

गुवाहाटी। असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का सोमवार को निधन हो गया। वे 86 साल के थे। उन्हें अगस्त में कोरोना हुआ था। वे एक बार ठीक हो चुके थे, लेकिन पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशंस से जूझ रहे थे। गुवाहाटी के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उन्होंने शाम 5 बजकर 34 मिनट पर आखिरी सांस ली। वे तीन बार असम के मुख्यमंत्री रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया है। गोगोई का रविवार को 6 घंटे तक डायलिसिस किया गया था, लेकिन शरीर में फिर से टॉक्सिन जमा हो गए। इसके बाद उनका शरीर इस स्थिति में नहीं था कि दोबारा डायलिसिस किया जा सके। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने उनके निधन को एक युग का खत्म होना करार दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गोगोई के निधन शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने असम के लोगों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

Tags:    

Similar News