Antilia case: प्रदीप शर्मा के घर NIA का छापा, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जप्त, हो सकती है गिरफ़्तारी!
मुंबई : एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन मर्डर केस में रडार पर चल रहे पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के घर NIA ने छापेमारी की है. प्रदीप शर्मा का घर मुंबई के अंधेरी में जेबी नगर इलाके की भगवान भवन बिल्डिंग में है. वह इस बिल्डिंग की छठवीं मंजिल पर रहते हैं। सुबह 6 बजे उनके घर पर रेड मारी गई है. एनआईए की रेड के बाद प्रदीप शर्मा के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं प्रदीप शर्मा को NIA दफ्तर लाया गया है.
एनआईए ने 4 दिन पहले संतोष शेलार नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था. उसका संबंध भी प्रदीप शर्मा से बताया जा रहा है. एंटीलिया विस्फोटक मामले में अबतक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
NIA इसी मामले में प्रदीप शर्मा से पूछताछ कर रही है. संतोष शेलार ने मनसुख हिरेन हत्या मामले में अपने इंवॉल्वमेंट की बात कबूल कर ली है. बतादें कि प्रदीप शर्मा को सचिन वाजे का करीबी माना जाता है. फिलहाल प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार नहीं किया गया लेकिन शर्मा के घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज NIA ने जप्त किए है। सचिन वाजे की एंटीलिया केस में मुख्य आरोपी है जो फिलहाल जेल में बंद है.
प्रदीप शर्मा शिवसेना के काफी करीबी रहे है। शर्मा ने शिवसेना के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ा था।