Antilia Case:NIA का बड़ा एक्शन,सचिन वाजे गिरफ्तार,अब खुलेंगे राज

Update: 2021-03-14 06:33 GMT

मुंबई। विवादों में घिरे मुंबई पुलिस के असिस्टेंट इंस्पेक्टर सचिन वझे को आखिरकार NIA ने गिरफ्तार कर लिया है। सचिन वाजे को कल दोपहर १२ बजे NIA ने पूछताछ के लिए बुलाया था और देर रात ११ बजकर ५० मिनट पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। वाजे को गिरफ्तार करने की वजह मुकेश अम्बानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी गाडी है जिसके वजह से वाजे को आईपीसी की धारा 286, 465, 473, 506(2), 120 बी के तहत गिरफ्तार किया गया है। वाजे और मनसुख हिरेन के किस तरह के सम्बन्ध थे। 

वझे पर आरोप क्या है?

वझे का नाम 25 फरवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' के बाहर से बरामद स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन की मौत से जोड़ा जा रहा है। मनसुख की मौत के मामले में महाराष्ट्र ATS ने हत्या और आपराधिक साजिश रचने का केस दर्ज किया है। मनसुख की पत्नी विमला हिरेन ने वझे पर पति की हत्या में शामिल होने का आरोप भी लगाया है। यह आरोप विमला हिरेन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे एक पत्र के जरिए लगाए थे।

Full View
Tags:    

Similar News