Roche India और Cipla की Antibody Cocktail दवा से होगा कोरोना का इलाज, 59,750 रुपये प्रति डोज है कीमत !

Update: 2021-05-25 03:30 GMT

मुंबई : दवा कंपनी रोश इंडिया (Roche India) और सिप्ला (Cipla) ने मिलकर एंटीबॉडी बनाने वाली दवा का कॉकटेल पेश करने की घोषणा की है. इस दवा की प्रति डोज की कीमत 59,750 रुपये रखी गई है.इस दवा के मल्टी डोज पैक की कीमत 1 लाख 19 हजार 500 रुपये रखी गई है. इस कीमत में सभी प्रकार के टैक्स शामिल हैं. इस मल्टी डोज पैक से 2 मरीजों का इलाज हो सकता है.

द सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने इस दवा के भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी है. इससे पहले अमेरिका और यूरोप के कई देश भी इस कॉकटेल ड्रग को अपनी इमरजेंसी मंजूरी दे चुके हैं. Roche Pharma India के सीईओ ने कहा कि इस एंटीबॉडी कॉकटेल से मरीज घर पर ही इस दवा से इलाज करके ठीक हो सकेंगे. 

कहा जा रहा है कि इस दवा का इस्तेमाल 18 साल के ऊपर के अडल्ट कर सकेंगे. सस्तह ही साथ ये भी दावा किया गया है कि इस दवा के इस्तेमाल से मौतों में करीब 70 फीसदी तक की कमी आ जाएगी

एंटीबॉडी कॉकटेल पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को दिया गया था जब पिछले साल COVID19  संक्रमित हुए थे 




Tags:    

Similar News