अनिल देशमुख की जमानत अर्जी पर 12 नवंबर को होगी सुनवाई, 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Update: 2021-11-06 11:21 GMT

मुंबई : मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को मेडिकल जांच पूरी होने के बाद आज दोपहर 12.35 बजे सत्र न्यायालय संख्या 26 के विशेष जस्टिस प्रशांत रा सित्रे के सामने पेश किया गया. कोर्ट ने अनिल देशमुख की जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए 12 नवंबर की तारीख भी तय की है

बता दे कि कोर्ट में अनिल देशमुख का प्रतिनिधित्व इंदरपाल सिंह, वरिष्ठ वकील विक्रांत चौधरी, अनिकेत निकम और प्रवर्तन निदेशालय के महाधिवक्ता अनिल सिंह, वरिष्ठ वकील श्रीराम शिरसत ने किया। मीडिया के साथ-साथ अन्य को सुरक्षा कारणों से अदालत द्वारा अदालत परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया गया था। 

Tags:    

Similar News