अजब रेलवे स्टेशन की गजब कहानी! हिंदी,मराठी,अंग्रेजी व गुजराती में अनाउंसमेंट

Update: 2021-03-22 03:15 GMT

फाइल photo

मुंबई। एक ऐसा रेलवे स्टेशन जिसका आधा हिस्सा गुजरात के अंडर आता है और दूसरा हिस्सा महाराष्ट्र में है। यह सुनने में बेहद अजीब लग रहा है, पर सच बात है और आप ऊपर लगी फोटो से भी अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां का नजारा कैसा होगा. केंद्रीय रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने भी Quora पर इसकी जानकारी दी है यह सीन किस रेलवे स्टेशन पर है। इस रेलवे स्टेशन का नाम है नवापुर रेलवे स्टेशन. वैसे तो यह रेलवे स्टेशन गुजरात और महाराष्ट्र के बॉर्डर पर है।

इस वजह से इसका एक हिस्सा नवापुर में है और एक हिस्सा महाराष्ट्र में है. यह सूरत-भूसावल लाइन पर है, जो देश का एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जो राज्यों में बंटा हुआ है. आधा स्टेशन महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में आता है और आधा गुजरात के तापी जिले में पड़ता है. गुजरात-महाराष्ट्र के बंटवारे से पहले ही ये स्टेशन बन चुका था और बंटवारे के बाद भी इस स्टेशन में कोई बदलाव नहीं हुआ और नतीजा ये हुआ कि अब ये दोनों राज्यों में आता है.ये रेलवे स्टेशन खास तरीके से बंटा हुआ है.

इसमें जहां ट्रेन खड़ी होती है या आती है वो गुजरात के क्षेत्र में हैं. क्लरिकल काम महाराष्ट्र के क्षेत्र में होता है. रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म वाला हिस्सा गुजरात में है और जहां रेलवे के ऑफिस होते हैं, वो महाराष्ट्र के क्षेत्र में है. वैसे नवापुर रेलवे स्टेशन, महाराष्ट्र के हिस्से में आता है. नवापुर महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले का एक तालुका है. दो राज्यों में बंटे नवापुर रेलवे स्टेशन पर चार अलग-अलग भाषाओं में कोई भी सूचना रेल यात्रियों को दी जाती है. यहां हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती और मराठी में अनाउंसमेंट होता है।

Tags:    

Similar News