कृषि कानून वापसी एलान के बाद राहुल गांधी ने लिखा किसानों को खत और दी बधाई

Update: 2021-11-20 07:07 GMT
कृषि कानून वापसी एलान के बाद राहुल गांधी ने लिखा किसानों को खत और दी बधाई
  • whatsapp icon

19 नवंबर, शुक्रवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कृषि कानून को वापस लेने का एलान किया, इसके बाद किसान संगठन और सियासी दलों ने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया था, एलान के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर लिखा था ' देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया। अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो! जय हिंद, जय हिंद का किसान!

वही, राहुल गांधी ने किसानों को ऐतिहासिक जीत बताते हुए खत लिखा और बधाई दी और खत को शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा ' मेरे प्यारे अन्नदाताओं, आपके तप, संघर्ष और बलिदान के दम पर मिली ऐतिहासिक जीत की बहुत-बहुत बधाई। मैं आपके इस संघर्ष में 700 से अधिक किसान-मजदूर भाई-बहनों द्वारा दी गई कुर्बानी के लिए नतमस्तक हूँ।



सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का पुराना ट्वीट किया हुआ वीडियो वायरल हो रहा है जिसे खुद राहुल ने अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट पर शेयर किया है, अब राहुल के इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है। राहुल ने इस वीडियो में कुछ समय पहले कहा था ' मेरी बात मानिए, सरकार को किसान विरोधी कानून वापस लेने पड़ेंगे।



Tags:    

Similar News