मोदी सरकार द्वारा कृषि कानून वापसी एलान के बाद आज 32 किसान संगठनों की होगी बैठक, ले सकते है बड़ा फैसला

Update: 2021-11-20 05:05 GMT

गुरुनानक जयंती के दिन पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया और किसान हित में पारित किये गए कृषि कानून बिल को वापस लेने का फैसला किया, किसान संगठन ने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया, मोदी ने संबोधन करते हुए कहा था कि ' हमारी सरकार किसान वर्ग को समझने में विफल रही, इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि कानूनों को वापस करने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे, बता दे कि इस दौरान पीएम मोदी ने माफ़ी मांगी और शुद्ध और सच्चे दिल से काम करने का विश्वास दिया। ऐसा अपने संबोधन में कहा।

वही, किसान संगठन और सियासी दलों ने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है, बता दे कि कृषि कानून के वापसी घोषणा के बाद आज 32 किसान संगठनों की बैठक होने जा रही है, माना जा रहा है कि आगे की रणनीति तैयार करने के लिए किसानों की बैठक होने जा रही है. पीएम मोदी ने तीनो कृषि कानूनों को रद्द करने का फैसला किया है, पीएम मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए किसानों से आंदोलन ख़त्म करने की अपील की और उन्हें अपने खेत व परिवार के बीच वापस लौट जाने का आग्रह किया।

बता दे कि कुछ किसान संगठनों ने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है, लेकिन किसान संयुक्त मोर्चा ने आंदोलन खत्म नहीं करने की घोषणा की है। वही किसान नेता राकेश टिकैत ने स्पष्ट किया है कि किसानों का आंदोलन तुरंत वापस नहीं होगा, संसद सत्र में कृषि कानून वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी इसके बाद ही किसान आंदोलन ख़त्म करेंगे।

Tags:    

Similar News