ब्लैक फंगस के बाद अब व्हाइट फंगस की दस्तक! अगर पहुंचा मस्तिष्क तक तो सोचने-विचारने की क्षमता पर करेगा खतरनाक असर

Update: 2021-05-21 08:19 GMT

मुंबई : कोरोना महामारी ने तो पूरी दुनियाभर में तबाही मचा ही रखी थी कि इसके बाद बलैक फंगस ने लोगों के सामने नया संकट पैदा कर दिया था अभी एक नई बीमारी आई नहीं थी कि इससे तीसरी महामारी व्हाइट फंगस ने भी दस्तक दे दी है। जी हां इस नये संकट व्हाइट फंगस इसलिए अधिक खतरनाक है क्योंकि शरीर के हर अंग को यह प्रभावित करता है। फेफड़ों तक पहुंचे, तो लंग बॉल कहते हैं। सीटी स्कैन जांच में फेफड़ों के भीतर यह गोल-गोल दिखाई देता है।

फेफड़ों तक पहुंचा तो उसे लंग बॉल कहते हैं

इस फंगस से लोगों का बचना मुश्किल माना जा रहा है। साथ ही इसके नये मामलें पटना में मिले है। कोरोना से सर्वाधिक नुकसान फेफड़ों को हो रहा है। व्हाइट फंगस भी फेफड़ों पर हमला करता है। अगर कोरोना मरीजों में इसकी पुष्टि हुई, तो जान को खतरा बढ़ सकता है। डॉक्टर्स के मुताबिक भी इस फंगस को बीमार लोग ज्यादा जल्दी पकड़ कर रहे है।

मस्तिष्क तक पहुंचा तो सोचने विचारने की क्षमता पर असर

महामारी के चलते इस फंगस में भी त्वचा, नाखून, मुंह के भीतरी हिस्से, आमाशय, किडनी, आंत व गुप्तागों के साथ मस्तिष्क को भी चपेट में ले सकता है। मरीज की मौत ऑर्गन फेल होने से हो सकती है। जो ऑक्सीजन या बॉटलेटर पर हैं, उनके उपकरण जीवाणु मुक्त होने चाहिए जो ऑक्सीजन फेफड़े में जाए वह फंगस से मुक्त होनी चाहिए।

Tags:    

Similar News