एयरइंडिया के बाद अब हैकरों ने Domino's के 18 करोड़ यूजर का डेटा डिटेल किया हैक!

Update: 2021-05-23 04:56 GMT

मुंबई : एयर इंडिया के 45 लाख यूजर का देता ले होने के बाद अब मशहूर पिज्जा ब्रांड डोमीनोज के 18 करोड़ यूजर का डाटा लीक होने की खबर आई है जानकारी के मुताबिक 18 करोड़ लोगों का डाटा डार्क वेब पर उपलब्ध हो चुका है और 10 लाख से ज्यादा क्रेडिट कार्ड की जकारी भी हासिल की है जिनका इस्तेमाल ऑर्डर देने के लिए किया गया था इतना ही नहीं हैकर्स के पास ग्राहकों का फोन नंबर ,ईमेल ,घर का पता , पेमेंट डिटेल्स समेत क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी है


इस पूरे मामले पर डोमीनोज इंडिया ने कहा है कि फिलहाल हमारी तरफ से किसी भी यूजर का डाटा लीक नहीं हुआ है। 

Tags:    

Similar News