एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर का अकाउंट कैसे हैक हुआ,साइबर सेल की जांच शुरू

Update: 2020-12-17 11:09 GMT

मुंबई। एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है। 24 घंटे बीत जाने के बावजूद अभी तक यह रिकवर नहीं हुआ है। एक्ट्रेस ने इस मामले की शिकायत मुंबई पुलिस की साइबर सेल में की है। शिवसेना नेत्री की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने एक टीम इस मामले की जांच के लिए गठित की है। एक्ट्रेस ने अपने दूसरे सोशल मीडिया प्रोफाइल के माध्यम से इसकी जानकारी सार्वजनिक की थी।

उर्मिला ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा था, 'मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। पहले उन्होंने प्रत्यक्ष संदेश भेजा और उसमें बताए गए कुछ चरणों का अनुसरण करने पर अकाउंट को प्रमाणित करने की बात की और उसके बाद अकाउंट हैक कर लिया। सच में।' इसके बाद एक अन्य पोस्ट में अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने अकाउंट हैक करने की प्राथमिकी महाराष्ट्र साइबर अपराध प्रकोष्ठ में दर्ज करवा दी है। इसके साथ उर्मिला ने महिलाओं से ये भी गुजारिश की कि वो 'साइबर अपराधों' को हल्के में न लें।

Tags:    

Similar News