वीडियो शेयर कर अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने लगाई मुख्यमंत्री से मदद की गुहार, जाने क्या कहा शर्लिन ने
मुंबई : ऐक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा का सीएम से मदद मांगने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में शर्लिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाते हुए दिख रही है, शर्लिन चोपड़ा ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के खिलाफ 14 अक्टूबर को मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई है । वीडियो में शर्लिन ने राज कुंद्रा पर कई आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र के सीएम से रोते हुए मदद मांगी है।
वीडियो में शर्लिन ने कहा है कि राज ने अंडरवर्ल्ड की धमकी दी और मेरे साथ रेप किया, आगे शर्लिन ने कहा कि पुलिस मेरा बयान दर्ज कराने के लिए बुला नही रही है, शर्लिन ने ये सारी बाते अपने ऑफिसियल ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो को साँझा कर कहा । शर्लिन ने सीएम से मदद माँगते हुए दो वीडियो को शेयर किये है ।
वीडियो में शर्लिन चोपड़ा ने कहा '' माननीय सीएम सर नमस्कार आपका वक्त जाया न करते हुए सीधे मुद्दे पर आती हु,14 अक्टूबर 2021 के दिन जुहू पुलिस स्टेशन गयी थी राज कुंद्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने, शिकायत में लिखा है कि राज कुंद्रा ने मेरे साथ चीटिंग की है। रेप किया है, अंडरवर्ल्ड की धमकी दी. अभी मुंबई पुलिस ने स्टेटमेंट दर्ज करने के लिए बुलाया नहीं है। मेरा आपसे अनुरोध है कि जल्द से जल्द मुझे बुलाया जाए। ताकि मेरी स्टेटमेंट दर्ज कर एफआईआर दर्ज हो सके और जल्दी से जाँच पड़ताल शुरू हो सके। आपको बता दू कि एक बार जब जाँच पड़ताल शुरू होगी ऐसी बातें सामने आएंगी जिसका खुलासा आज तक नहीं हुआ होगा। मुख्यमंत्री जी इससे पहले 14 अप्रैल 2021 में जुहू पुलिस स्टेशन गयी थी तब में गयी थी योन शोषण की शिकायत राज कुंद्रा के खिलाफ दर्ज कराने। मैने इंतज़ार किया लेकिन स्टेटमेंट दर्ज कराने के लिए कोई बुलावा आया नहीं था। 19 अप्रैल 2021 के दिन राज कुंद्रा मेरे घर पर आये मेरे इसी घर पर और उन्होंने मुझे डराया, धमकाया, अंडरवर्ल्ड की धमकी दी। इस कदर डरी कि अगले दिन जाके 20 अप्रैल 2021 को जाके पुलिस स्टेशन में अपने केस को वापस ले ली। मुख्यमंत्री जी में चाहती हु इस बार ऐसी कोई नौबत न आये में चाहती हु इस बार तुरंत मुझे बुलाया जाए स्टेटमेंट दर्ज करने के लिए।
माननीय मुख्यमंत्री, उद्धव ठाकरे जी,
— Sherlyn Chopra (शर्लिन चोपड़ा)🇮🇳 (@SherlynChopra) October 17, 2021
गृहमंत्री, पाटिल जी,
कमिश्नर ऑफ पुलिस, मुंबई, नागराले जी,
कृपया मेरी मदद करें.. 🙏
Please help me! 🙏 @OfficeofUT @Dwalsepatil @CPMumbaiPolice pic.twitter.com/Esm5sGbRm1
शर्लिन ने इसके बाद एक और दूसरा वीडियो शेयर किया और कहा '' राज कुंद्रा के पास पैसों का पावर है अंडरवर्ल्ड कांटेक्ट है जो कि मेरे पास नहीं है में चाहती हु कि इस लड़ाई में पीड़िता को इंसाफ मिले न्याय मिले इसके लिए मुख्यमंत्री जी मुझे आपकी मदद चाहिए मुझे आपका सहारा चाहिए में आपकी बेटी हु और में इस राज्य की बेटी हु. में बस इतना चाहती हु कि मेरा स्टेटमेंट दर्ज हो एफआईआर दर्ज हो और जाँच पड़ताल शुरू हो जाए उसके बाद मुख्यमंत्री जी दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा ऐसी बातें सामने आएंगी जो आज तक कभी नहीं आयी। मुख्यमंत्री जी कृपया मेरी मदद कीजिए।
मैं चाहती हूं कि मेरी स्टेटमेंट की रेकॉर्डिंग जल्द से जल्द हो ताकि सच्चाई सामने आए। 🙏@OfficeofUT @Dwalsepatil @CPMumbaiPolice pic.twitter.com/P24WOu1qPy
— Sherlyn Chopra (शर्लिन चोपड़ा)🇮🇳 (@SherlynChopra) October 17, 2021
शर्लिन ने 17 अक्टूबर 2021 रविवार के दिन अपने आधिकारिक टवीटर अकाउंट पर इस वीडियो को पोस्ट किया है।