सोनू सूद का छलका दर्द, कहा-'मसला यह भी है दुनिया का..कि कोई अच्छा है तो अच्छा क्यों है
मुंबई। अभिनेता सोनू सूद ने मनपा की ओर से उन्हें दिए गए नोटिस और फिर हाई कोर्ट में 'आदतन अपराधी' करार देने को लेकर अब तक स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा है। पर एक ट्वीट किया है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि शायद उन्होंने मनपा पर अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधा है। सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा है, 'मसला यह भी है दुनिया का... कि कोई अच्छा है तो अच्छा क्यों है।' सोनू सूद के इस ट्वीट में न तो किसी को टैग किया गया है और न ही किसी का नाम लेकर कुछ कहा गया है, लेकिन लोग इसे बीएमसी की ओर से की जा रही कार्रवाई के खिलाफ प्रतिक्रिया के तौर पर देख रहे हैं। सोनू सूद के इस ट्वीट पर यूजर्स ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है।
कई लोगों ने उनके इस ट्वीट के जवाब में हाई कोर्ट में बीएमसी के एफिडेविट वाली खबर का हिस्सा पोस्ट किया है तो कुछ लोगों ने कहा कि सोनू सूद को सरकारी एजेंसियां परेशान कर रही हैं। बीएमसी ने सोनू सूद पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बिना अनुमति के 6 मंजिल आवासीय इमारत को कथित रूप से होटल में बदल दिया। इसी मामले को लेकर बीएमसी ने 7 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इससे पहले बीएमसी ने उन्हें बीते साल नोटिस भेजा था, जिसके खिलाफ एक्टर ने हाई कोर्ट का रुख किया था। अपने बचाव में सोनू सूद मामले को लेकर हाईकोर्ट पहुंचे थे। बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए 13 जनवरी तक एक्टर की इमारत पर बीएमसी द्वारा किसी तरह की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी।