बाबा रामदेव के पतंजलि की तीन संस्थाओं में 86 कोरोना पॉजिटिव मिले

Update: 2021-04-23 10:42 GMT

हरिद्वार : कोरोना महामारी से कोई भी राज्य  नहीं बच पा रहा है फिर चाहे महाराष्ट्र ,राजस्थान ,उत्तर प्रदेश हो , दिल्ली या फिर उत्तराखंड. बात करे उत्तराखंड की तो वहा भी  में भी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैंअब हरिद्वार में योग गुरु बाबा रामदेव के 3 संस्थानों में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने से चारो और ये चर्चा हो रही है कि आखिर पतंजलि में कैसे पहुंच गया. 

खबर के मुताबिक  बाबा रामदेव के विभिन्न संस्थानों में 83 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जिसमें पतंजलि में 46, योगग्राम में 28 और अचार्यकलुम में अब तक 9 कोरोना मरीज मिले हैं कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सभी कोरोना संक्रमितो को आइसोलेट किया गया है. 

बाबा रामदेव के संस्थान में कोरोना वायरस कैसे पहुंच सकता है.अब ये सवाल उठ रहा है क्योंकि कोरोना की दवा बनाने का सबसे पहले दावा करने वाले बाब रामदेव ही थे जिन्होंने कहा था की कोरोनिल दवा से कोरोना का इलाज संभव है ऐसे में यहा हर कोई यही सवाल पूछ रहा है की बाबा रामदेव के संस्थानों में तो कोरोनिल का इस्तेमाल किया जा रहा होगा ऐसे में पतंजलि के लोग भला पॉजिटिव कैसे हो सकते है. 



Tags:    

Similar News