COVID-19:एक दिन में आए 34 हजार मामले: राजेश भूषण, महाराष्ट्र में लगेगा लॉकडाउन: राजेश टोपे

Update: 2021-03-30 12:07 GMT

 दिल्ली/मुंबई। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि देश में साप्ताहिक पॉजिविटी रेट 5.65 प्रतिशत है. जबकि, महाराष्ट्र का साप्ताहिक औसत 23 प्रतिशत और पंजाब का साप्ताहिक औसत 8.82 प्रतिशत पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि महाराष्ट्र में 3,37,928 सक्रिय मामले हैं. वहीं, फरवरी के दूसरे सप्ताह में औसतन एक दिन में 3,000 नए मामले आते थे. वहीं, आज एक दिन में 34,000 मामले आ रहे हैं. महाराष्ट्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में एक दिन में 32 मृत्यु होती थी, यह बढ़कर 118 हो गई है.

राजेश भूषण ने बताया कि पंजाब की पॉजिटिविटी रेट लगभग 9 प्रतिशत है. इसका अर्थ यह है कि आप प्रर्याप्त संख्या में टेस्ट नहीं कर रहे हैं. जो लोग कोरोना पॉजिटिव है आप उन्हें न तो चिन्हित कर पा रहे हैं और ना ही आप उन्हें आइसोलेट कर पा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5,40,720 हुई है. यह 4 प्रतिशत से ज्यादा है. वहीं, मृत्यु की संख्या 1,62,000 है और रिकवरी रेट 94 प्रतिशत है. 10 जिले जहां सक्रिय मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है, उनमें से 8 जिले महाराष्ट्र के है.केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और गुजरात में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी जारी है.

हेल्थ मिनिस्टर राजेश का बयान

महाराष्ट्र के हेल्थ मिनिस्टर राजेश टोपे ने राज्य में दोबारा लॉकडाउन लगाने की बात कही है। टोपे ने कहा कि अगर कोरोना मरीजों की संख्या इसी प्रकार से बढ़ती रही तो लॉकडाउन लगाने के अलावा दूसरा कोई विकल्प सरकार के पास नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि इस विषय पर मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र केबिनेट जल्द फैसला लेगी।

वहीं राज्य के दूसरे कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने कहा है कि कोरोना के मामले सरकार के लिए चिंता का सबब हैं। अगर जनता इसी प्रकार से लापरवाही बरतेगी तो जो नियम हमने फिलहाल रात में लागू किया है। वह दिन में भी लागू किया जा सकता है। यानी महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाया जा सकता है।

बीएमसी ने अब अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। बीएमसी निजी अस्पतालों में 2269 कोविड बेड बढ़ाएगी जिनमें से 360 आईसीयू बेड होंगे। मुंबई में मौजूदा हालात में 3000 अतिरिक्त बेड हैं। जिनमें से 450 बेड निजी अस्पतालों में खाली हैं।

बीएमसी की तैयारी शुरू

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बीएमसी ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है ताकि अस्पतालों में बेड्स की कमी न पड़े। इसके लिए प्राइवेट अस्पतालों के 80 प्रतिशत बेड और सभी आईसीयू बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखने का निर्देश दिया गया है। बीएमसी कमिश्नर आईएस चहल ने नई गाइडलाइंस जारी करते हुए सरकार व बीएमसी के अस्पतालों के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों और नर्सिंग होम्स को पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया है।

Tags:    

Similar News