मुंबई : मुंबई के अँधेरी के मरोल से रेमडेसीवीर इंजेक्शन की दो हजार बोतल जप्त की गयी है एफडीए ने रेमडेसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी की खबर मिलने पर मुंबई पुलिस के साथ मिलकर ये बड़ी कारवाही की है. मरोल के साथ साथ मरीन लाइन्स में भी छापा मारकर 200 रेमडेसीवीर इंजेक्शन बरामद किये गए है.
रेमडेसीवीर इंजेक्शन की मांग बढ़ते ही उसकी कालाबाजारी जोर से बढ़ गयी है यही वजह है कि रेमडेसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालो पर कड़ी नजर रखी जा रही है जिसके चलते रोजाना कही न कही से रेमडेसीवीर इंजेक्शन छापा मारकर बरामद किये जा रहे है.