मुंबई। कश्मीर में हुए आतंकी हमले में जलगांव जिले के चालीसगांव तहसील के पिंपल गांव के रहने वाले सेना के जवान यश दिगंबर देशमुख शहीद हो गए हैं। उनके निधन की खबर सुनते ही गांव में मातम फैला हुआ है। स्थानीय लोगों ने अगले दो दिनों तक अपनी दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करने का निर्णय लिया है। 20 वर्षीय शहीद जवान का पार्थिव शरीर 28 नवंबर को उनके गांव पहुंचेगा। यश दिगंबर देशमुख पिछले ही साल सेना में भर्ती हुए थे।
गुरुवार शाम साढे चार बजे यश के पिता को उनके पुत्र के शहीद होने की दुःखद खबर सेना द्वारा दी गई थी। समूचे जिले में शोक की लहर फैल गई है। यश मराठा रेजिमेंट में तैनात थे। श्रीनगर के HMT इलाके में सुरक्षा दल की टुकड़ी पर तीन आतंकियों ने अचानक हमला बोल दिया था। इस हमले में दो जवान शहीद हुए हैं जबकि तीन अन्य जख्मी हुए हैं। घायलों का इलाज के लिए अस्पताल भर्ती किया गया है। वहीं आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना ने इलाके की घेराबंदी की है। सेना द्वारा बताया गया है कि आतंकी मारूति कार से आए थे और उन्होंने अचानक सेना के जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए।