150 करोड़ दो नहीं तो पड़ेगा छापा,नितेश राणे का सचिन वाजे पर सटोरिये से पैसे वसूलने का आरोप
मुंबई। नारायण राणे के बेटे विधायक नितेश राणे ने आज पत्रकार परिषद् ली और कहा कि पिछले साल आईपीएल के वक्त अवैध रूप से बेटिंग का रैकेट चलता है और सभी बैटिंग वालो को आईपीएल के दौरान सचिन वाझे उनको कॉल करते है और धमकी देते है और कहते है कि अगर आप गिरफ्तारी से बचना चाहते है,तो १५० करोड़ दो नहीं तो छापा मारा जाएगा,.वाजे ने पैसा मांगने के बाद एक और आदमी का वाजे को फोन जाता है और वाजे से कहता है कि आपने ये पैसा क्यों माँगा और इस १५० करोड़ में हमें कितना पैसा दिया जाएगा,जो आदमी वाजे से इस तरह बात कर रहा था ये वो इंसान है जिसका नाम अधिवेशन में मैंने लिया था,
जिसे वाय प्लस सुरक्षा दी गयी थी और वो वरुण सरदेसाई है और वरुण को इतना अधिकार किसने दिया, इसकी जांच होनी चाहिए। वाजे और सरदेसाई के कॉल की जांच होनी चाहिए। सचिन वाजे एक छोटा एपीआई है अगर उसमे इतनी हिम्मत है तो ये काम किसके इशारे पर करता है और वो किसका रिस्तेदार है इसकी जांच होनी चाहिए। वाजे का गॉडफादर कौन इसका जवाब मिल जाएगा। सामना से समर्थन किया जाता है। नौकरी छोड़ने वाले व्यक्ति को कैसे नौकरी पर लिया सिर्फ 4 लोगों को नौकरी पर लिया ऐसा क्यों किया ऐसा कौन सा कोविड रोकने का काम किया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री वाजे को जो बचाने का काम कर रहे है ये वरुण सरदेसाई के कारण तो नहीं। वाजे और शिवसेना के नेता का टेलीग्राम पर चैट है शिवसेना के उपनगर का कौन सा नेता है जिससे वाजे ने गिरफ्तारी से पहले मुलाक़ात की उसकी भी जांच होनी चाहिए।