मुंबई। मुंबई मनपा का आज बजट पेश किया जा रहा है। शिक्षण समिती के सामने सहआयुक्त रमेश पवार ने बजट पेश किया। शिक्षण समिती के अर्थसंकल्प प्रशासन ने शिक्षण समिती की अध्यक्षा संध्या दोषी ने पेश किया। बजट से पहले शिक्षण समिती के सहआयुक्त रमेश पवार ने पानी समझ कर गलती से सॅनिटायझर पीने लगे। हालांकि तुरंत जानकारी मिलने के बाद वह उठ कर चले गए। फिर उन्होंने बजट पेश किया।