मुंबई : एंटीलिया केस में सचिन वाजे को गिरफ्तारी के बाद २५ मार्च तक की हिरासत मिली थी और एनआईए ने वाजे की १५ दिन की रिमांड के लिए जब अर्जी दी गयी तो एनआईए ने कई सारे सबूत वाजे के खिलाफ अदालत में दिए जब अदालत ने सचिन वाजे को अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया तो सचिन वाजे ने कहा की
सचिन वाजे ने आज अदालत में कहा है की मुझे बलि का बकरा बनाया गया.
मैं तो मामले की जांच कर रहा था फिर मुख्य क्यों गिरफ्तार किया गया
मैंने वही किया जो करना चाहिए था.
दुबारा एनआईए की रिमांड मत दीजिये
वाजे ने अपने पक्ष में कई सारी बाते कही लेकिन ये नहीं बताया की उनके खिलाफ जो जो सबूत मिले है उसका क्या,
कई सारे सवालो के जवाब वाजे के पास नहीं थे इसलिए अदालत ने ३ अप्रेल तक वाजे को पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. लेकिन अब वाजे की एनआईए की कस्टडी में जाने के बाद कई और नए राज से पर्दा जरूर उठने वाला है